PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात! फूट फूटकर रोने लगा परिवार, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। द्विवेदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी

अपडेटेड May 30, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Kanpur Visit: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शुभम द्विवेदी समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को अपने उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। द्विवेदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। पीएम मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की।

शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई ने CNN-न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि यह उन सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण था। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण था, हमारा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर रो पड़ा।" शुभम द्विवेदी के भाई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके परिवार का हालचाल पूछा और कहा कि वह परिवार को याद रखेंगे और उनका ख्याल रखेंगे।


पीड़ित के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि वह पीएम मोदी की यात्रा के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस घटना से बहुत दुखी हैं।

एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था। सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था।

पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें कानपुर निवासी 31 वर्षीय कारोबारी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था।

ये भी पढे़ं- Health News: लीवर और किडनी को रखना है चकाचक, तो रोजाना खाएं ये 6 फल

पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर हैं। वह इस दौरान 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 30, 2025 3:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।