PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी आज कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या

PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के पीएम मोदी के मुलाकात के बारे में बता दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर हमसे मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था

अपडेटेड May 30, 2025 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार से मुलाकात करेंगे

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को अपने कानपुर के दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी तथा मां सीमा द्विवेदी से मुलाकात करेंगे। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री कार्यालय के इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।"

इस बीच, ऐशान्या ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के फैसले के बारे में बता दिया गया है। प्रधानमंत्री चकेरी हवाई अड्डे पर हमसे मुलाकात करेंगे।" एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था। सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था।

अवस्थी ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को जो पत्र भेजा है। उसमें परिवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। उनके अनुसार, दिवंगत कारोबारी के परिजन को लगता है कि आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से शुभम की आत्मा को शांति मिली होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने की इच्छा व्यक्त की है।


पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इन मृतकों में कानपुर निवासी 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। 24 अप्रैल की सुबह शुभम का अंतिम संस्कार किया गया था।

कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी शुक्रवार को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। एक बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस रूट्स पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे पांच नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं। बयान के मुताबिक, मेट्रो के इस विस्तार से शहर के लाल इमली, 'जेड स्क्वायर मॉल', ग्रीनपार्क स्टेडियम, परेड मैदान, 'बुक मार्केट' और सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण स्थान सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

बयान में बताया गया कि अब तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक नौ स्टेशन सेवा में हैं। इस विस्तार से मेट्रो सेवा और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं तेज होगी। प्रधानमंत्री मोदी घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन यूनिट और पनकी में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे।

इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। बयान में बताया गया कि इसके अलावा पनकी एनर्जी प्लांट से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे पुल का लोकार्पण भी किया जाएगा। बयान के मुताबिक, इन पुलों के माध्यम से कोयला और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi Bhopal Visit: भोपाल में सिंदूरी साड़ी पहने 15,000 महिलाएं करेंगी पीएम मोदी का खास स्वागत, महिला अधिकारी ही संभालेंगी सुरक्षा की कमान

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित कई परियोजनाओं का भी डिजीटल रूप से उद्घाटन करेंगे। बयान में बताया गया कि इन परियोजनाओं से पूरे प्रदेश में ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री मोदी 441 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें कानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 30, 2025 11:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।