Get App

PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी आज कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या

PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के पीएम मोदी के मुलाकात के बारे में बता दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर हमसे मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 11:24 AM
PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी आज कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार से मुलाकात करेंगे

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को अपने कानपुर के दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी तथा मां सीमा द्विवेदी से मुलाकात करेंगे। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री कार्यालय के इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।"

इस बीच, ऐशान्या ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के फैसले के बारे में बता दिया गया है। प्रधानमंत्री चकेरी हवाई अड्डे पर हमसे मुलाकात करेंगे।" एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था। सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था।

अवस्थी ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को जो पत्र भेजा है। उसमें परिवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। उनके अनुसार, दिवंगत कारोबारी के परिजन को लगता है कि आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से शुभम की आत्मा को शांति मिली होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने की इच्छा व्यक्त की है।

पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इन मृतकों में कानपुर निवासी 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। 24 अप्रैल की सुबह शुभम का अंतिम संस्कार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें