GST reform : 22 सितंबर से लागू होने वाले GST में कटौती का फायदा सभी लोगों को मिल सके इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक कंज्यूमर अफेयर मत्रालय ने आज सभी ई-कॉमर्स और FMCG कंपनियां के साथ बैठक बुलाई है। ज्यादा डिटेल्स के के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि 22 सितंबर से लागू हो रही है GST की नई दरों का फायदा ग्राहकों को मिले इसके लिए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय ने आज FMCG कंपनियों की बैठक बुलाई है।