Dada Saheb Phalke Biopic: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में नजर आने वाले थे। इस फिल्म को बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी तैयार कर रहे हैं। लेकिन अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। खबरें हैं कि आमिर खान को बायोपिक की स्क्रिप्ट रास नहीं आई। उन्होंने डायरेक्टर को दोबापा स्क्रिप्ट लिखने की दो टूक बात कह दी है।