Get App

Ankita Lokhande: एक्सीडेंट के बाद ठीक हो कर घर लौटे विक्की जैन, अंकिता लोखंडे ने पति की बुरी नजर उतारने की रस्म की

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद अस्पताल से घर लौट आए हैं, जहां उनके दाहिने हाथ में करीब 45 टांके लगे थे और उनकी सर्जरी हुई थी। अंकिता ने पति की शीघ्र स्वस्थता के लिए प्रार्थना की और उनकी बुरी नजर उतारने का पारंपरिक पूजा में भी ध्यान रखा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 6:12 PM
Ankita Lokhande: एक्सीडेंट के बाद ठीक हो कर घर लौटे विक्की जैन, अंकिता लोखंडे ने पति की बुरी नजर उतारने की रस्म की

टीवी और रियलिटी शो की लोकप्रिय हस्ती, बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक गंभीर एक्सीडेंट का सामना कर अस्पताल में भर्ती रहे। अब उन्होंने अस्पताल से घर वापसी कर ली है। विक्की के दाहिने हाथ में गहरे कट लगे थे, जिनके लिए उन्हें 45 टांके लगवाने पड़े और सर्जरी करानी पड़ी। इस दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उनकी हर संभव देखभाल की साथ ही पति की तेजी से ठीक होने के लिए प्रार्थना की।

विक्की ने बताया कि यह हादसा एक सामान्य दिन हुआ जब वे छाछ का गिलास उठाने की कोशिश कर रहे थे और गिलास फिसल गया। पकड़ते समय गिलास उनके हाथ में टूट गया, जिससे उनकी हथेली और बीच की उंगली गहरे कट गए। इतना खून बहा कि उनके कपड़े और बाथरूम पूरी तरह खून से लथपथ हो गए। विक्की ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मुझे मजबूत रहना होगा ताकि अंकिता ज्यादा चिंतित न हो।"

पहले गृह चिकित्सा में मदद न मिलने पर विक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कई गहरे घावों के साथ टेंडन की गंभीर चोट पाई। लगभग दो घंटे तक चली सर्जरी से उनकी चोट को ठीक किया गया। सर्जरी के बाद विक्की को प्लास्टर में रखा गया और अब वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसमें कई महीने लगेंगे।

अंकिता ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में पति का स्वागत करते हुए उनकी बुरी नजर उतारने के लिए पारंपरिक पूजा की रस्म अदा की। व्लॉग में उन्होंने बताया, "एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ, लेकिन विक्की अब ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें