क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने भारतीय टेलीविजन को एक बार फिर से पारिवारिक राह पर मोड़ दिया है। सभी प्लेटफार्मों पर हुए दर्शकों पर हुए सर्वे के बाद ये सामने आया कि इस सीरियल को 5 करोड़ यूनिक व्यूअर मिले। इनमें 3.5 करोड़ साप्ताहिक और 1.5 करोड़ हर रोज देखने वाले दर्शक शामिल हैं। ओटीटी प्लेटफार्म की बात करें तो जियो-हॉटस्टार पर इस शो को दर्शकों ने हफ्ते भर में औसतन 104 मिनट देखा। इसे सिर्फ स्मृति ईरानी का कमबैक यानि वापसी ही नहीं माना जा रहा है बल्कि ये जता कर रहा है कि हमारी पारिवारिक संस्कृति में दो दशकों पहले एक पीढ़ी ने इस सास बहू सीरियल को पलकों पर बिठाया था और आज की पीढ़ी भी परिवार के साथ इसे देख रही है। यानि भारतीय परंपरा और संस्कृति की धूम पीढ़ी दर पीढ़ी जारी रहेगी।
