Get App

Stocks to Watch: Shree Cement, Jindal Steel और Tata Capital समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में श्री सीमेंट (Shree Cement), जिंदल स्टील (Jindal Steel), टाटा कैपिटल (Tata Capital) और सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (Signature Global India) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:35 AM
Stocks to Watch: Shree Cement, Jindal Steel और Tata Capital समेत इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 150.68 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.85 प्वाइंट्स यानी 0.11% की फिसलन के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 150.68 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.85 प्वाइंट्स यानी 0.11% की फिसलन के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), कोल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीबी फिनटेक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अपोलो पाइप्स, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, फिनो पेमेंट्स बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, हीडेलबर्गसीमेंट इंडिया, इक्सिगो की ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, महानगर गैस, एनएलसी इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, क्वेस कॉर्प, रेडिको खेतान, रेलटेल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सनोफी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज और वरुण बेवरेजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें