Get App

Stocks to Watch: गुरुवार 30 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार, 30 अक्टूबर को BHEL, L&T, HPCL, NTPC Green, PB Fintech और Wipro समेत 21 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। कई कंपनियों में मजबूत नतीजे और नए कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:59 PM
Stocks to Watch: गुरुवार 30 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का मुनाफा सालाना आधार पर 131.6% बढ़कर ₹88 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: गुरुवार, 30 अक्टूबर को शेयर बाजार में 21 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों तिमाही नतीजे और नए ऑर्डर मिलने जैसे अहम बिजनेस अपडेट्स साझा किए हैं।

BHEL

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 280% बढ़कर 368 करोड़ रुपये हो गया। यह 221.2 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान से काफी बेहतर रहा। रेवेन्यू 14.1% बढ़कर 7,511 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन में सुधार हुआ।

L&T

सब समाचार

+ और भी पढ़ें