Get App

India-China: भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव घटाने को लेकर बड़ी पहल, सीमा विवादों पर दोनों देशों के बीच होगी हाई लेवल की बातचीत

India China Border Talks: SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सीमा मुद्दे के 'निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य' समाधान की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए थे। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने के महत्व पर भी जोर दिया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:58 AM
India-China: भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव घटाने को लेकर बड़ी पहल, सीमा विवादों पर दोनों देशों के बीच होगी हाई लेवल की बातचीत
चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 'दोनों पक्षों के बीच चीन-भारत सीमा के पश्चिमी खंड के नियंत्रण को लेकर बातचीत हुई है

China-India Talks: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव कम करने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत-चीन के बीच विवादित वेस्टर्न बॉर्डर पर तनाव के प्रबंधन को लेकर भारत के साथ 'सक्रिय और गहन' बातचीत की है। बीजिंग ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने क्षेत्र के 'नियंत्रण और प्रबंधन' में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की है।

सैन्य और राजनयिक चैनल के माध्यम से होगी बातचीत

रॉयटर्स के अनुसार, चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 'दोनों पक्षों के बीच चीन-भारत सीमा के पश्चिमी खंड के नियंत्रण को लेकर बातचीत हुई है। वे सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से आगे की बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं।' इस बातचीत का उद्देश्य विवादित सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी विश्वास को बहाल करना और किसी भी तरह के टकराव को टालना है। हालांकि, इस मामले पर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

SCO शिखर सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग के बीच बनी थी सहमति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें