China-India Talks: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव कम करने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत-चीन के बीच विवादित वेस्टर्न बॉर्डर पर तनाव के प्रबंधन को लेकर भारत के साथ 'सक्रिय और गहन' बातचीत की है। बीजिंग ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने क्षेत्र के 'नियंत्रण और प्रबंधन' में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की है।
