Get App

Israel-Hamas Conflict: इजराइली हमलों से गाजा में फिर भड़की हिंसा, 30 की मौत, अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस बोले- 'कायम है युद्धविराम'

Israel Airstrikes In Gaza: इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हमास ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है। हमास ने यह भी आरोप लगाया कि नेतन्याहू इजराइल की जिम्मेदारियों से पीछे हटने के लिए बहाने तलाश रहे हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:20 AM
Israel-Hamas Conflict: इजराइली हमलों से गाजा में फिर भड़की हिंसा, 30 की मौत, अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस बोले- 'कायम है युद्धविराम'
अमेरिका की मध्यस्था में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू हुआ था

Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच मुश्किल से हुए युद्धविराम पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। इजराइली सेना द्वारा हमास पर हमले तेज करने के बाद गाजा में स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई है। बुधवार को गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने एएफपी को बताया कि इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं, जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। ये हमले मंगलवार को शुरू हुए, जब इजराइली सेना ने हमास पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इसी बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस ने ये दावा किया है कि छोटी-मोटी झड़पों के बावजूद युद्धविराम कायम है।

गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा, 'इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। हमारी टीमें अभी भी मलबे के नीचे से शवों और घायलों को निकालने का काम कर रही हैं।' रॉयटर्स ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन हमलों में मध्य गाजा पट्टी के बुरेइज शरणार्थी शिविर में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें पांच लोग मारे गए। इसके अलावा गाजा सिटी के सबरा इलाके और खान यूनिस में भी हमले हुए, जिनमें कुल मिलाकर 26 से अधिक लोगों की मौत हुई।

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति JD वेंस का दावा- बरकरार है सीजफायर

इजराइल के हमलों और गाजा में मौतों की खबरों के बावजूद, पिछले हफ्ते इजराइल का दौरा करने वाले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कुछ और ही दावा किया है। वेंस ने पत्रकारों से कहा कि मंगलवार की 'छोटी-मोटी झड़पों' के बावजूद युद्धविराम कायम है। उन्होंने कहा, 'इसका मतलब यह नहीं है कि यहां-वहां छोटी-मोटी झड़पें नहीं होंगी... हम जानते हैं कि हमास या गाजा के किसी और ने एक इजराइली सैनिक पर हमला किया। हम उम्मीद करते हैं कि इजराइली जवाब देंगे, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति की शांति कायम रहेगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें