Israel-Hamas Conflict: गाजा में युद्धविराम के टूटने के कगार पर पहुंचने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दो टूक चेतावनी दी है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इजराइल के पास किसी भी उल्लंघन का जवाब देने का पूरा अधिकार है, और अगर हमास 'ठीक से पेश नहीं आया, तो उसे मिटा दिया जाएगा'। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अगर हमास युद्धविराम समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को तोड़ता है, तो इजराइल द्वारा सैन्य कार्रवाई करना उचित है।
