Get App

Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन फीका पड़ा गोल्ड, चांदी भी टूट रही, चेक करें लेटेस्ट भाव

Gold-Silver Rate Today: अमेरिकी टैरिफ पर राहत की उम्मीदों पर गोल्ड और सिल्वर के भाव नरम पड़ रहे हैं। महज 12-13 दिनों में चांदी के दाम रिकॉर्ड हाई से 20% से अधिक नीचे आ चुके हैं तो गोल्ड भी 8% से अधिक टूट चुका है। गोल्ड लगातार तीन दिन से नीचे फिसल रहा है तो चांदी भी लगातार दो दिनों से टूट रही है। चेक करें कि देश में आज किन बड़े शहरों में किस भाव पर इनकी बिक्री हो रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:35 AM
Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन फीका पड़ा गोल्ड, चांदी भी टूट रही, चेक करें लेटेस्ट भाव
Gold-Silver Rate Today In India: राजधानी दिल्ली में गोल्ड लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है तो चांदी भी लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है।

Gold Rate Today In India: धनतेरस के एक दिन पहले गोल्ड और दो धनतेरस के दो दिन पहले सिल्वर रिकॉर्ड हाई पर था। उसके बाद से इनके भाव काफी नीचे आ चुके हैं। गोल्ड की चमक आज लगातार तीसरे दिन फीकी हुई है। राजधानी दिल्ली में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 सस्ता हुआ है। तीन दिनों में 24 कैरट वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹4810 और 22 कैरट वाला गोल्ड ₹4410 नीचे गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है। लगातार तीन दिनों की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी के भाव ₹4100 कम हुए हैं। अब इनके रिकॉर्ड लेवल की बात करें तो धनतेरस के एक दिन पहले यानी 17 अक्टूबर 2025 को 24 कैरट वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम 1,32,770 और 22 कैरट वाला 1,21,700 के रिकॉर्ड भाव में मिल रहा था। वहीं चांदी 15 अक्टूबर 2025 को प्रति किग्रा ₹1.90 लाख के भाव पर पहुंच गई थी।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें