Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार (18 सितंबर) को मध्यम से भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण दो नेशनल हाईवे समेत कुल 566 सड़कें बंद कर दी गई हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में सोलंग और पलचान के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।