कई हफ्तों से जारी भारी मानसूनी बारिश ने फिलीपींस के ज्यादातर हिस्से को जलमग्न कर दिया है, लेकिन बाढ़ के पानी ने जनाक्रोश की लहर भी भड़का दी है। इसके केंद्र में हैं शक्तिशाली परिवारों के बच्चे जो अपनी प्रॉपर्टी और रसूख का दिखावा कर रहे हैं, जबकि आम लोगों को बचाने के लिए बनाया गया बुनियादी ढांचा ढह रहा है। इस संकट ने बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया है।