Get App

Asia Cup Super 4 Race: आज का मैच तय करेगी ग्रुप B में 3 टीमों की किस्मत, जानें सुपर 4 का पूरा समीकरण

Asia Cup Super 4 Race: एशिया कप में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सुपर फोर में पहुंच चुके हैं, जबकि ग्रुप बी से कौन सी टीम आगे जाएगी, यह तय नहीं है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला जारी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:38 PM
Asia Cup Super 4 Race: आज का मैच तय करेगी ग्रुप B में 3 टीमों की किस्मत, जानें सुपर 4 का पूरा समीकरण
ग्रुप बी में आज का मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा

एशिया कप 2025 का मुकाबला अब अपने सुपर फोर की ओर बढ़ रहा है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। वहीं एशिया कप में सुपर फोर का मुकाबला 20 सितंबर से खेला जाएगा। एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में सुपर फोर के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप बी में से कोन सी टीम सुपर के लिए क्वालीफाई करेगी इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले दो स्थान पर बने रहने के लिए कड़ा मुकाबला है। ग्रुप बी में आज का मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

चारिथ असलांका की कप्तानी में श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीतकर 1.54 नेट रन रेट के साथ सुपर 4 में जगह बनाने की मजबूत स्थिति में है। गुरुवार को अगर वे राशिद खान की टीम अफगानिस्तान को हरा देते हैं, तो उनका सुफर 4 के लिए जगह पक्का हो जाएगा।

बांग्लादेश का प्रदर्शन

लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन श्रीलंका से हार गए। टीम फिलहाल चार अंकों और -0.27 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। अब उनके सुपर फोर में जाने की उम्मीद श्रीलंका के प्रदर्शन पर टिकी है। अगर आज के मुकाबले में श्रीलंका जीत दर्ज करता है, तो इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम भी सुपर 4 में पहुंच जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें