एशिया कप 2025 का मुकाबला अब अपने सुपर फोर की ओर बढ़ रहा है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। वहीं एशिया कप में सुपर फोर का मुकाबला 20 सितंबर से खेला जाएगा। एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में सुपर फोर के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप बी में से कोन सी टीम सुपर के लिए क्वालीफाई करेगी इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले दो स्थान पर बने रहने के लिए कड़ा मुकाबला है। ग्रुप बी में आज का मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।