आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले गूगल पर कुछ न कुछ सर्च करना अब आदत में शामिल हो गया है। किसी बीमारी की जानकारी चाहिए हो, पढ़ाई से जुड़ा सवाल हो, किसी खबर की सच्चाई जाननी हो या फिर कोई नया ट्रेंड—हर चीज का जवाब गूगल पर मिल जाता है। लेकिन इसी डिजिटल आजादी के साथ कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी जुड़ी होती हैं। बहुत से लोग ये नहीं जानते कि कुछ सर्च ऐसे भी होते हैं जो आपको बड़ी कानूनी मुश्किल में डाल सकते हैं।
