India Longest Train Route: क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ रोचक तथ्य। यह ट्रेन 9 राज्यों से होकर गुजरती है और 4,000 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करती है। सफर के दौरान यह कुल 59 प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है, जिनमें उत्तर-पूर्व से लेकर दक्षिण तक के शहर और कस्बे शामिल हैं। इस लंबी यात्रा के दौरान यात्री भारत की विविधता का असली अनुभव ले सकते हैं – पहाड़, मैदान, नदी-तालाब, तटीय इलाके और बड़े शहर।
