पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी बिग बॉस 19 के घर में नई लड़ाई और ताजा विवाद देखने को मिला है। हालिया प्रोमो में नीलम गिरी घर के कुछ सदस्यों के निशाने पर नजर आईं, जहां उन्हें कमजोर बताने और नाम चर्चा को लेकर गरमागरम बहस हुई। यह बहस तब छिड़ी जब नॉमिनेशन टास्क में कई लोगों ने नीलम का नाम लिया।