Get App

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने 'The Bads Of Bollywood' की तारीफ के बांधे पुल, आर्यन खान को सुपरस्टार बताया

The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 10:26 PM
माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने 'The Bads Of Bollywood' की तारीफ के बांधे पुल, आर्यन खान को सुपरस्टार बताया

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की मुंबई में आयोजित प्रीमियर में भाग लिया। डॉ. नेने ने इस सीरीज की खूब सराहना की और सामाजिक संवाद पर इसका सकारात्मक प्रभाव बताया। उन्होंने कहा कि आर्यन ने अपने अभिनय और निर्देशन कौशल का बेहतरीन परिचय दिया है, जो सच्चे कलाकार की झलक है।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अनेक बड़े बॉलीवुड सितारे भी कैमियो करते नजर आए। इसमें बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मीणा सिंह, अर्जुन कपूर जैसे कलाकारों के साथ-साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, करीना कपूर, रणवीर सिंह जैसे बड़े नाम भी छोटे-छोटे रोल्स में हैं। डॉ. नेने ने सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की प्रशंसा करते हुए बताया कि इसने बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ग्लैमर और फैमिली डाइनेस्टीज जैसे मसलों को बड़े ही मजाकिया और बेबाक अंदाज में छुआ है। मधुरी दीक्षित और डॉ. नेने के इस इवेंट में शामिल होने से इस सीरीज की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिला है।

आर्यन खान का डेब्यू डायरेक्शन इस इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत माना जा रहा है। डॉ. नेने ने बताया कि यह सीरीज आर्यन की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, जिसने अपने पिता शाहरुख खान के प्रभाव से बाहर निकलकर खुद को साबित किया है। वे आगे और एपिसोड देखने के लिए उत्साहित हैं और दर्शकों से भी इस वेब सीरीज को देखने की सलाह दी है। इस तरह ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ मनोरंजन के साथ-साथ बॉलीवुड की संस्कृति की एक अनोखी झलक पेश करता है, जिसे शाहरुख खान परिवार का हिस्सा होने के नाते आर्यन ने बेहद जीवंत तरीके से दर्शाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें