Non Alchoholic Fatty Liver Disease: देश में एनएएफएलडी एक नई महामारी की तरह बढ़ रही है। लोगों की खराब लाइफस्टाइल, नींद की कमी और अधूरा पोषण इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार है। ये शरीर की ऐसी दिक्कत है, जो अकेले नहीं आती है। ये अपने साथ कई असाध्य बीमारियों का खतरा भी लेकर आती है। इसमें डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारी तक सब शामिल हैं। फैटी लिवर लंबे समय में लिवर के कामकाज पर असर डालने लगता है। जिससे आगे चलकर लिवर सिरोसिस और लिवर फेल होने तक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अब हेल्थ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि एक विटामिन फैटी लिवर की परेशानी को पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी असरदार हो सकता है। हालांकि, साइंस डेली में छपा ये अध्ययन अभी शुरुआती चरण में है।