Get App

सिर्फ कुछ मिनटों में घर बैठे पाएं कोरियन ग्लास स्किन, ये घरेलू टिप्स हर किसी के लिए आएंगे काम

Korean glass skin at home: आजकल हर कोई दमकती और हेल्दी स्किन चाहता है। खासकर युवाओं में कोरियन ग्लास स्किन ट्रेंड काफी पॉपुलर है। लोग महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट अपनाते हैं, लेकिन कई बार साइड इफेक्ट भी होते हैं। डॉ. मोहिनी के अनुसार, घरेलू और प्राकृतिक उपायों से भी स्किन को सुंदर, हेल्दी और ग्लोइंग बनाया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 12:13 PM
सिर्फ कुछ मिनटों में घर बैठे पाएं कोरियन ग्लास स्किन, ये घरेलू टिप्स हर किसी के लिए आएंगे काम
Korean glass skin at home: सर्दियों या खास मौकों पर फुल ग्लोइंग स्किन चाहिए तो मूंग दाल का पेस्ट बहुत कारगर है।

आज के समय में खूबसूरत और हेल्दी स्किन हर किसी की चाहत बन चुकी है। खासकर युवाओं में कोरियन ग्लास स्किन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए लोग अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स अपनाते हैं, लेकिन इनमें से कई बार साइड इफेक्ट्स देखने को भी मिलते हैं। ऐसा होने पर न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि स्किन की नेचुरल चमक भी कम हो जाती है। वहीं, अलीगढ़ की आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी लोकल 18 से बात करते हुए बताती हैं कि महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाकर भी आप अपनी त्वचा को दमकती, साफ और स्वस्थ बना सकते हैं।

सही दिनचर्या, संतुलित आहार, और कुछ आसान घरेलू नुस्खे जैसे बेसन फेस वॉश, मूंग दाल पेस्ट और एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल स्किन की नेचुरल चमक बढ़ा सकते हैं। इन उपायों से न सिर्फ स्किन हेल्दी रहती है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आता है।

स्किन टाइप के अनुसार देखभाल

डॉ. मोहिनी बताती हैं कि हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। किसी की स्किन ऑयली, किसी की ड्राई और किसी की कॉम्बिनेशन या सेंसिटिव होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें