वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वैश्विक दक्षिण देशों के बीच ज्यादा सहयोग होना चाहिए ताकि महत्वपूर्ण खनिजों की सप्लाई और फर्टिलाइजरों की कमी जैसी साझा समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि इन देशों के बीच सहयोग से कई गंभीर मुद्दों का ठोस और लंबे समय का समाधान संभव है, खासकर उन क्षेत्रों में जो वर्तमान में चिंता का विषय हैं।
