Get App

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 में स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:22 PM
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के एक रिहायशी इमारत में बुधवार को आग लग गई

Ghaziabad Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार (22 अक्टूबर) रात एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं। दीपावली के मौके पर हुई आतिशबाजी से दिल्ली-NCR में 24 घंटों के दौरान दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह भयावह घटना दिवाली की रात गाजियाबाद जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई कुल 48 आग लगने की घटनाओं (बड़ी और छोटी दोनों) के कुछ ही घंटों बाद हुई है।

CFO राहुल कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "आज करीब रात 8:30 बजे आग लगनी की सूचना मिली। इंदिरापुरम में शक्ति खंड 2 के दिव्या अपार्टमेंट आग लगी थी। कुछ लोग फंसे हुए थे। तत्काल हमारी करीब 9 गाड़ियां यहां मौके पर पहुंची। अंदर फंसे लोग सभी बाहर आ चुके थे। आग को पूरी तरह से बूझा दिया गया है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।"

दीपावली के पर्व पर जहां चारों ओर रोशनी और उत्साह का माहौल था। वहीं, पटाखों और लापरवाही के चलते गाजियाबाद में कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। फायर सर्विस विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालांकि सभी घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गाजियाबाद के अनुसार, 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कुल 48 फायर कॉल्स प्राप्त हुईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें