Ghaziabad Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार (22 अक्टूबर) रात एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
