Get App

IND vs AUS: हार के बाद दूसरे वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किसकी होगी छुट्टी

India Vs Australia 2nd ODI: पर्थ की तुलना में एडिलेड का मैदान छोटा है और हल्के बादल छाए रहने से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, जिनका पर्थ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी आसान रह सकती है। वहीं, यहां खेले गए पिछले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 163 रन पर रोक दिया था

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 8:55 PM
IND vs AUS: हार के बाद दूसरे वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किसकी होगी छुट्टी
India vs Australia 2nd ODI: दूसरे वनडे में टीम में हो सकता है बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच 23 अक्टूबर गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में 1-0 से पीछे हैं। भारत को ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम इस मैच के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है।

कैसी है एलिलेड की पिच

पर्थ की तुलना में एडिलेड का मैदान छोटा है और हल्के बादल छाए रहने से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, जिनका पर्थ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी आसान रह सकती है। वहीं, यहां खेले गए पिछले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 163 रन पर रोक दिया था, जिससे उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एडिलेड स्टेडियम की दिलचस्प बात ये है कि भारत को एडिलेड में आखिरी बार वनडे मैच में हार 2008 में मिली थी। करीब छह साल पहले यहां खेले गए अपने पिछले मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया था। उस मुकाबले में विराट कोहली ने 39वां शतक लगाते हुए टीम को चार गेंद बाकी रहते 298 रन का लक्ष्य दिला दिया था।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे में 152 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 8और भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। वही एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड भी खास नहीं रहा है, जहां उसे छह मैचों में सिर्फ दो बार जीत मिली है।

कैसा रहेगा मौसम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें