अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना करीबी दोस्त बताया। उन्होंने पीएम मोदी से अपने व्यक्तिगत रिश्ते और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें दी गई बधाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हालांकि वह पीएम मोदी के बहुत करीब है, लेकिन उन्होंने भारत पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाया, क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदा।