'बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार': सीएम ममता पर बरसे पीएम मोदी, पाक को भी दी चेतावनी, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'
PM Modi Visit Bengal: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब TMC सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। उन्होंने कहा कि इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार
PM Modi Visit Bengal: अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है
PM Modi Visit Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस महीने की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और 2026 के विधानसभा चुनावों से एक साल पहले यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन महज पाइपलाइन प्रोजेक्ट नहीं। बल्कि यह सरकारी योजनाओं की सीधे घर तक आपूर्ति का उदाहरण है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है। इसी इरादे के सथ केंद्र सरकार यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है।
अधिकारियों ने बताया कि 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार की तरफ से निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 CNG स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक कमर्शियल प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) उपलब्ध कराना है।
'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'
इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की इस धरती से ये 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुम्हे।
पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता की, उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था। आपके भीतर जो आक्रोश था, आपका जो गुस्सा था, उसको मैं भलीभांति समझता था। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया।"
ममता सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "बंगाल की जनता को अब TMC सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार!"
पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार ने अपने शासनकाल में हजारों टीचर्स का फ्यूचर बर्बाद कर दिया है। TMC के घोटालेबाजों ने सैकड़ों गरीब परिवार के बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "यह समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के हर नौजवान पर, आप सब पर बहुत बड़ा दायित्व है। आप सबको मिलकर बंगाल का भविष्य तय करना है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। एक संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट माताओं-बहनों की असुरक्षा का है। उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है। बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट घंघोर भ्रष्टाचार का है। यहां के प्रशासन पर लगातार कम होते जन विश्वास का है और पांचवा संकट गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।"
पीएम मोदी ने कहा, "राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही है? पश्चिम बंगाल के गरीब, SC-ST, OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं, उनमें से बहुत सारी योजनाएं यहां लागू ही नहीं होने दी जा रही। पूरे देश में करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल चुका है। लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है इसका फायदा पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहनों को नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल का कोई साथी अगर दिल्ली, बेंगलुरु या चेन्नई गया है,उसको वहां मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता है क्योंकि निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों को आयुष्मान कार्ड देने ही नहीं दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "आज देश भर में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। मैं तो चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में भी 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले लेकिन TMC सरकार ये नहीं करने दे रही है। केंद्र की भाजपा सरकार देश भर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि TMC के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं। आखिर TMC सरकार आप लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों है?"
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है। कुछ देर पहले हमने इस मंच से अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इस प्रोजेक्ट से 2.5 लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती गैस पाइपलाइन से पहुंचायी जाएगी। इससे न सिर्फ रसोई के लिए न सिर्फ सिलेंडर खरीदने की चिंता खत्म होगी, बल्कि परिवारों को सुरक्षित गैस सप्लाई भी मिल पाएगी।"
- पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "आज जब भारत 'विकसित राष्ट्र' की ओर बढ़ रहा है, तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है। इसी इरादे के साथ केंद्र सरकार यहां लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है और आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है"
- उन्होंने कहा, "अलीपुरद्वार की ये भूमि सिर्फ सीमाओं से नहीं संस्कृतियों से जुड़ी है। एक ओर भूटान की सीमा है, दूसरी ओर आसाम का अभिनंदन है। एक ओर जलपाईगुड़ी का सौंदर्य है, दूसरी ओर कूचबिहार का गौरव है। आज इसी समृद्ध भू-भाग पर मुझे आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।"
- पीएम मोदी ने कहा, "भारत के विकास के बिना 'समृद्ध भारत' की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। चाहे दुर्गापुर एक्सप्रेसवे हो या श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह का आधुनिकीकरण, केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं।"
- प्रधानमंत्री ने कहा, "2014 में एलपीजी कनेक्शन 14 करोड़ से भी कम थे। आज यह संख्या बढ़कर 31 करोड़ से भी ज़्यादा हो गई है। हर घर को गैस सप्लाई से जोड़ने का सपना अब हकीकत बन रहा है। हमारी सरकार ने पूरे देश में गैस वितरण नेटवर्क को मज़बूत किया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन की संख्या भी दोगुनी हो गई है, जो 2014 में 14,000 से भी कम थी और अब 25,000 से भी ज्यादा हो गई है।"