PM Modi's Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूके का अपना दौरा पूरा करने के बाद मालदीव के लिए उड़ान भरी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर प्रधानमंत्री आज से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:40 बजे मालदीव के वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।