PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब का 9 सितंबर को दौरा करेंगे। वह राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे और चल रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। पंजाब बीजेपी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है। पार्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरदासपुर का दौरा करेंगे, जहां वह बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से मिलकर 'उनके दुख को साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।'