Get App

PM Modi Punjab Visit: 9 सितंबर को बाढ़ग्रस्त पंजाब का दौरा करेंगे PM मोदी, स्पेशल रिलीफ पैकेज का कर सकते हैं ऐलान

Flood In Punjab: पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने भारी जान-माल का नुकसान पहुंचाया है। अधिकारियों ने शनिवार तक 14 जिलों में 46 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बाढ़ से 3.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 2,000 गांव पानी में डूब गए हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 11:01 AM
PM Modi Punjab Visit: 9 सितंबर को बाढ़ग्रस्त पंजाब का दौरा करेंगे PM मोदी, स्पेशल रिलीफ पैकेज का कर सकते हैं ऐलान
गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से है

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब का 9 सितंबर को दौरा करेंगे। वह राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे और चल रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। पंजाब बीजेपी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है। पार्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरदासपुर का दौरा करेंगे, जहां वह बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से मिलकर 'उनके दुख को साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।'

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान पंजाब के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे अन्य राज्यों में भी बाढ़ और लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है, जिनका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री इन राज्यों का भी दौरा कर सकते हैं।

दशकों की सबसे भीषण बाढ़, लाखों लोग प्रभावित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें