पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आदेश दिया कि पाकिस्तान से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले सशस्त्र बलों से कहा था कि, वे पाकिस्तान में छुपे आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दें। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने यह निर्देश उन आतंकी संगठनों के लिए दिया जो पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं।