PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'सेमीकॉन इंडिया 2025' का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंमें अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति की तारीफ करते हुए कहा कि देश ने 'आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित' चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका ने भारत पर 50% का भारी टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है।