Prasad Shrikant Purohit: मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद आखिरकार लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित का प्रमोशन हो गया है। 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बाइज्जत बरी होने के कुछ दिनों बाद श्रीकांत पुरोहित को कर्नल के पद पर प्रमोशन दिया गया है। पुरोहित की यह प्रमोशन उनकी सालों की कानूनी लड़ाई के बाद हुई है। मालेगांव ब्लास्ट मामले में मुंबई की अदालत ने उन्हें और छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ आरोपों को साबित नहीं कर पाया।