प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने घुसपैठ से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन (high-powered demography mission) शुरू करने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसांख्यिकीय परिवर्तन के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठिये बिना अनुमति के भारत में प्रवेश करते हैं और वैध नागरिकों की संपत्ति पर अतिक्रमण करते हैं।