शिवसेना-यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी नाराजगी जताई है, जो तेजस विमान हादसे का मजाक उड़ा रहे थे। इस दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की जान चली गई थी। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यसभा सांसद प्रियंका ने ट्रोल्स को याद दिलाया कि वे ऐसे देश में रहते हैं जो विश्व बैंक और IMF की मदद पर टिका हुआ है। उन्होंने X पर लिखा, "कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स तेजस क्रैश पर मजाक उड़ा रहे हैं। जरा सोचिए, एक आतंकवाद फैलाने वाले देश में रहकर जो पूरी तरह वर्ल्ड बैंक और IMF की मदद पर निर्भर है, ऐसा बोलने की हिम्मत कर रहे हैं।"
ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए उन्होंने आगे लिखा, "जिन लोगों के पास दिखाने के लिए सिर्फ 'मेड-इन-चाइना' वाले खिलौने हैं, उन्हें स्वदेशी लड़ाकू विमानों पर बात करने का कोई हक नहीं है। ये लोग सिर्फ सुसाइड बॉम्बर तैयार करना जानते हैं।"
‘मेड-इन-चाइना’ वाली टिप्पणी के जरिए प्रियंका ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर तंज कसा। मई में भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान ने पहली बार बड़े पैमाने पर आधुनिक चीनी हथियारों- PL-15 और HQ-9P मिसाइलों से लेकर JF-17 और J-10 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद ये हथियार भारत की एयर डिफेंस के सामने बुरी तरह नाकाम रहे, जिससे पाकिस्तान की चीन पर अत्यधिक निर्भरता साफ हो गई।
दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार को एक तेजस विमान आठ मिनट के हवाई प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काला धुआं उठता दिखाई दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सायरनों की आवाज से लोग घबरा गए और सबकी नजरें उसी दिशा में टिक गईं।
तेजस, जो हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) है, स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2:10 बजे (भारतीय समय 3:40 बजे) दुर्घटनाग्रस्त हुआ।