Get App

Puja Khedkar: पूर्व विवादित IAS पूजा खेड़कर का नया कारनामा, परिवार ने ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण! पुलिस ने घर से कराया मुक्त

Puja Khedkar News: पुणे पुलिस ने बताया कि पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ ड्राइवर की तलाश में घर में एंट्री करने की कोशिश कर रही पुलिस को रोकने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:05 PM
Puja Khedkar: पूर्व विवादित IAS पूजा खेड़कर का नया कारनामा, परिवार ने ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण! पुलिस ने घर से कराया मुक्त
Puja Khedkar News: पूजा खेड़कर पर IAS परीक्षा में धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है

Puja Khedkar News: नवी मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद अपहरण किए गए एक ट्रक ड्राइवर को पुणे में पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से मुक्त कराया गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ ड्राइवर की तलाश में घर में एंट्री करने की कोशिश कर रही पुलिस को रोकने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। खेड़कर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी करने तथा गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग कोटे का लाभ लेने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि कथित अपहरण की घटना शनिवार की शाम को नवी मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुआ जब प्रहलाद कुमार (22) अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहे थे। रबाले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से छूते हुए निकल गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने प्रह्लाद कुमार को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपने वाहन में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए। ट्रक के मालिक की शिकायत के आधार पर रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बाद में एसयूवी को पुणे में पाया। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नवी मुंबई पुलिस को पता चला कि प्रह्लाद कुमार को पुणे ले जाया गया था, जिसके बाद रविवार को एक टीम वहां गई। अधिकारी ने कहा, "हमें गाड़ी और पीड़ित, पूजा खेड़कर के बंगले में मिले।" उन्होंने बताया कि शुरुआत में खेड़कर की मां ने पुलिस को घर में घुसने से कथित तौर पर रोका और उनसे झगड़ा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें