Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता द्वारा हत्या किए जाने पर हर कोई हैरान है। पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या की बात कबूल की है। दावा किया जा रहा है कि वह उसके टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज थे। उन्होंने राधिका को इस बारे में समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह नहीं मानी। इसके अलावा राधिका के पिता ने खुद कबूल किया है कि लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे और इस वजह से वह परेशान थे।
