Rahul Gandhi vs Election Commission: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (18 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए उन आरोपों को 'निराधार' करार दिया, जिनमें उन्होंने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार 'वोट चोरों' को बचा रहे हैं। बीजेपी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की बार-बार कोशिश है कि लोकतंत्र पर प्रहार किया जाए। लोकतंत्र को कमजोर किया जाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कोशिश है कि किसी तरह झूठ बोल-बोलकर देश में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति बना दो।