Get App

Rahul Gandhi vs ECI: 'राहुल गांधी भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति चाहते हैं'; कांग्रेस नेता पर भड़की BJP

Rahul Gandhi vs Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर 'वोट चोरों' और 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों' को बचाने का आरोप लगाया। गांधी ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 2:51 PM
Rahul Gandhi vs ECI: 'राहुल गांधी भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति चाहते हैं'; कांग्रेस नेता पर भड़की BJP
Rahul Gandhi vs Election Commission: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया है

Rahul Gandhi vs Election Commission: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (18 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए उन आरोपों को 'निराधार' करार दिया, जिनमें उन्होंने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार 'वोट चोरों' को बचा रहे हैं। बीजेपी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की बार-बार कोशिश है कि लोकतंत्र पर प्रहार किया जाए। लोकतंत्र को कमजोर किया जाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कोशिश है कि किसी तरह झूठ बोल-बोलकर देश में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति बना दो

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों ने बार बार बताया है कि वे घुसपैठियों के साथ हैं और SC-ST-OBC का वोट काटना चाहते हैंठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने नहीं आएतो क्या लोकतंत्र को बर्बाद करने की तैयारी है?

बीजेपी नेता ने कहा, "बार-बार संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग पर गलत एवं निराधार आरोप लगाना, कभी वीवीपैट पर, कभी ईवीएम पर, तो कभी चुनावी नतीजों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना, कभी टूलकिट के सहारे भारत की संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठानाक्या यह कांग्रेस की आदत बन चुकी है?"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "2023 में आलंद विधानसभा में नाम काटने के असफल प्रयास किए गएइस पर चुनाव आयोग ने ही FIR करने को कहा थाचुनाव आयोग ने मोबाइल नंबर और IP एड्रेस पहले ही उपलब्ध करा दिया हैइतना सब करने के बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक की CID ने अब तक क्या किया?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें