Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं। वहीं खराब मौसम में भी पीएम मोदी ने अपना दौरे को जारी रखा। पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर के इम्फाल पहुंचे तो भारी बारिश हो रही थी। भारी बारिश और खराब मौसम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने से नहीं रोक सका। बता दें कि 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा था।
भारी बारिश के बीच पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि मणिपुर में भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर की बजाय कार से सफर कर चूड़ाचांदपुर पहुंचे। शनिवार को जब पीएम मोदी मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे, तो भारी बारिश हो रही थी। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि बारिश के कारण चूड़ाचांदपुर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से मौसम अनुकूल नहीं है। रैली स्थल सड़क मार्ग से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर था। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने तय किया कि वे सड़क मार्ग से ही रैली स्थल पहुंचेंगे। ऐसे में उन्होंने मौसम की परवाह किए बिना सड़क मार्ग से करीब डेढ़ घंटे की यात्रा कर कार्यक्रम स्थल पहुंचना चुना और लोगों से मिले।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर न उतर पाने के कारण उनकी यह सड़क यात्रा मणिपुर में एक यादगार अनुभव बन गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेज बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका, इसलिए उन्होंने सड़क से जाने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा कि रास्ते में मिले नजारों को देखकर उन्हें लगा मानो यह भगवान की इच्छा थी कि हेलीकॉप्टर न उड़ पाए और उन्हें सड़क यात्रा का यह अनुभव मिले।
पीएम मोदी ने इस यात्रा को बेहद भावुक अनुभव बताया और कहा कि उन्हें रास्ते में मिला प्यार जीवनभर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क से सफर करते समय हर उम्र के लोग—बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग—तिरंगा लेकर उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्नेह और अपनापन उनके लिए अविस्मरणीय है। उनकी बातों में बारिश की चुनौती और लोगों से मिले गहरे जुड़ाव, दोनों ही साफ झलक रहे थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।