Credit Cards

Ram Navami 2025: बंगाल में रामनवमी जुलूस पर हमले का दावा! BJP ने पथराव के भी लगाए आरोप, शेयर किया वीडियो

Ram Navami In West Bengal: देश भर में रविवार 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई गई। पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोनों ने पूरे राज्य में कई रैलियां आयोजित कीं। इस बीच, बीजेपी ने एक जुलूस पर हमले का दावा किया है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Ram Navami In West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा है कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है

Ram Navami In West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया है। बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कथित हमले के एक वीडियो शेयर कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर राज्य में हिंदुओं के खिलाफ 'टारगेटेड हिंसा' को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव किया गया। बीजेपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मजूमदार ने भी टीएमसी सरकार की आलोचना की। उन्होंने अगले साल पार्क सर्कस से एक और भी "बड़ा" और "शक्तिशाली" राम नवमी जुलूस निकालने का वादा किया।

मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, वैसे ही कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया। सिर्फ भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। घटनास्थल पर अराजकता फैल गई। पुलिस कहां थी? वह वहीं पर थी और चुपचाप सब देख रही थी।" मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया।


बीजेपी सांसद ने पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि यह तो बस शुरुआत है। हम कोलकाता के लोगों से वादा करते हैं कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर गुजरेगा।

कोलकाता पुलिस का जवाब

कोलकाता पुलिस ने कहा कि पार्क सर्कस इलाके में शोभायात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। X पर बयान जारी कर पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा, "पार्क सर्कस में कथित घटना के संदर्भ में साफ किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ना ही क्षेत्र में कोई ऐसा जुलूस हुआ। एक वाहन को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को सामान्य किया। इस घटना की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।"

राज्यपाल ने की बंगाल सरकार की सराहना

इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य में रामनवमी पर्व पर शांति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की रविवार को सराहना की। बोस ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के उत्सव के दौरान राजनीतिक कीचड़ उछालने और हिंसा के पहले के अनुभव अबकी बार बीती बात प्रतीत हुए।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "हाल के दिनों में और कई वर्षों में पहली बार, पूरे पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। सभी के सम्मिलित प्रयास रंग लाए हैं।" बोस ने कहा कि राज्य सरकार और राजनीतिक दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया है कि रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए।

राजभवन ने बयान में कहा, "मुख्यमंत्री और सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की। पूरी व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। प्रशासनिक प्रयास और क्षमता का पूरा प्रदर्शन हुआ और यह सुनिश्चित करने में सभी की बड़ी सफलता थी कि लोग खुशी और शांति के माहौल में त्योहार मनाएं।"

ये भी पढ़ें- Morning Coffee: सुबह की कॉफी किसी ड्रग एडिक्ट से कम नहीं, फिटनेस कोच ने दिए अचूक मंत्र

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।