भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गोल्ड रिजर्व का 65% हिस्सा अब देश में ही मौजूद है। यह प्रतिशत 4 साल पहले के मुकाबले लगभग दोगुना है। यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों ने जिस तरह रूस के भंडार को फ्रीज किया, उसके बाद RBI की ओर से अपने सोने को स्वदेश वापस लाने में तेजी आई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2026 के पहले 6 महीनों यानि कि अप्रैल-सितंबर में लगभग 64 टन सोना वापस लाया। यह बात RBI ने मंगलवार को विदेशी मुद्रा भंडार पर अपनी अर्धवार्षिक रिपोर्ट में कही।
