Get App

आज 1 नवंबर से बदल गए पैसे और बैंक से जुड़े नियम, 4 नॉमिनी, नए कार्ड चार्ज, पेंशन की लिए आई नई डेडलाइन

1 November New Rule: आज से आम लोगों की जेब और बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ी कई अहम चीजें बदल गई हैं। अगर आपका बैंक अकाउंट, SBI क्रेडिट कार्ड या सरकारी पेंशन से जुड़ा है, तो ये नए नियम आप पर लागू हो गए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:05 AM
आज 1 नवंबर से बदल गए पैसे और बैंक से जुड़े नियम, 4 नॉमिनी, नए कार्ड चार्ज, पेंशन की लिए आई नई डेडलाइन
1 November New Rule: आज से आम लोगों की जेब और बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ी कई अहम चीजें बदल गई हैं।

1 November New Rule: आज से आम लोगों की जेब और बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ी कई अहम चीजें बदल गई हैं। अगर आपका बैंक अकाउंट, SBI क्रेडिट कार्ड या सरकारी पेंशन से जुड़ा है, तो ये नए नियम आप पर लागू हो गए हैं। रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के नए नियम आज 1 नवंबर 2025 से लागू हो गए हैं। इनमें बैंक खातों में चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा, SBI कार्ड पर नया 1% शुल्क, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की नई डेडलाइन और पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने का प्रोसेस शामिल है। इन बदलावों का मकसद बैंकिंग सिस्टम को और ट्रांसपेरेंट, डिजिटल और सुविधाजनक बनाना है।

1. बैंक खातों में अब जोड़ सकेंगे चार नॉमिनी

अब बैंक ग्राहकों को नॉमिनेशन के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। आज से आप अपने बैंक खाते में चार तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं, जबकि पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति को नामित करने की अनुमति थी।

नई व्यवस्था के तहत ग्राहक चाहें तो सभी नॉमिनियों को एक साथ (simultaneous) या क्रमवार (successive) तरीके से जोड़ सकते हैं। इससे क्लेम लेना आसान रहेगा। हालांकि, बैंक लॉकर के लिए सिर्फ क्रमवार नॉमिनेशन की सुविधा ही रहेगी। यानी यदि पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं है, तभी दूसरा नॉमिनी उसका स्थान ले सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें