Red Fort Blast: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, दोषियों पर दी बड़ी कार्रवाई के संकेत

Red Fort Blast : राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है और राजधानी की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। “यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, और ऐसे कृत्यों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के ज़िम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 की शाम लाल किले के पास हुए इस धमाके में अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पीएम मोदी का बड़ा बयान 

भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि, "आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूँ। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुँचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"


राक्ष मंत्री ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया 

रक्षा मंत्री ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, “मैं दिल्ली में हुई इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और धैर्य प्रदान करें।” उन्होंने आगे कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां - दिल्ली पुलिस, एनआईए और एनएसजी — इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही हैं। “जाँच तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके नतीजे जल्द ही जनता के सामने रखे जाएंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा,” राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया।

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है और राजधानी की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। “यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, और ऐसे कृत्यों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इसे एक संभावित आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है। शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट और खुफिया इनपुट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि धमाके के पीछे आतंकी साज़िश हो सकती है। यह धमाका हरियाणा के फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक बरामद होने से कुछ घंटे पहले हुआ था, जिससे दोनों घटनाओं के बीच कड़ी जुड़ने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहें और झूठी तस्वीरें न फैलाने की अपील की है। इस घटना ने राजधानी में दहशत फैला दी है, जबकि पीड़ित परिवार जल्दी न्याय और सख्त सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।