Get App

Delhi Scam: दिल्ली में रिटायर्ड बैंकर से हुआ ₹23 करोड़ का फ्रॉड, स्कैमर्स ने एक महीने तक 'डिजिटली अरेस्ट' कर मचाई लूट

Digital Arrest Scam: सारे पैसे गंवाने के बाद मल्होत्रा ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद 19 सितंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने उनके बैंक खातों से ट्रांसफर किए गए लगभग 2.3 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है और आगे की जांच जारी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 1:50 PM
Delhi Scam: दिल्ली में रिटायर्ड बैंकर से हुआ ₹23 करोड़ का फ्रॉड, स्कैमर्स ने एक महीने तक 'डिजिटली अरेस्ट' कर मचाई लूट
धोखेबाजों ने मल्होत्रा को अपने घर में ही निगरानी में रहने का आदेश दिया और उन्हें हर दो घंटे में वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए मजबूर किया

Digital Arrest Scam: दिल्ली में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। दक्षिण दिल्ली के गुलमोहर पार्क के 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंकर नरेश मल्होत्रा एक महीने तक चले 'डिजिटल अरेस्ट' फ्रॉड का शिकार हो गए और इस दौरान उन्होंने ₹23 करोड़ गंवा दिए। आइए आपको बताते हैं नरेश मल्होत्रा के साथ हुए इस फ्रॉड की पूरी टाइमलाइन।

ऐसे शुरू हुआ 'डिजिटल अरेस्ट' का खेल

यह हैरान कर देने वाली घटना इस साल अगस्त में शुरू हुई, जब मल्होत्रा को एक महिला का फोन आया। महिला ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इसके बाद, उनसे संपर्क करने के लिए मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारी बनकर कुछ अन्य लोग भी जुड़े। उन्होंने मल्होत्रा को गंभीर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और उन पर आतंकवादी समूहों से संबंध होने का आरोप लगाया।

घर में किया कैद, ₹23 करोड़ लूटे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें