Stock Market Fraud: स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर अपराधियों ने नोएडा के सेक्टर 76 में रहने वाले एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी को कथित तौर पर ₹55.62 लाख का चूना लगा दिया है। पुलिस ने बुधवार को इस धोखाधड़ी की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये धोखाधड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग और फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से की गई। आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ यह पूरा फ्रॉड।