Rising Bharat Summit 2025: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारत अब हर अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते में स्पष्ट राष्ट्रीय हित के साथ उतरता है। इसमें सुनिश्चित किया जाता है कि आखिरी नतीजा देश के हित में हो। उन्होंने Rising Bharat Summit 2025 में कहा, 'अब भारत मजबूती से ट्रेड टेबल पर बैठता है। हम हर समझौते में अपने हितों की रक्षा करते हैं और अंतिम डील हमेशा भारत के फेवर में होती है।'
भारत की रणनीति से क्रूड के दाम स्थिर
पीयूष गोयल ने भारत की ऊर्जा नीति की भी सराहना की। उन्होंने दावा किया कि भारत की सक्रिय रणनीति के कारण वैश्विक क्रूड ऑयल कीमतों में स्थिरता आई है। उन्होंने कहा, “हमने स्थिरता लाई, जिससे सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया को फायदा हुआ।”
भारत-अमेरिका संबंध पर क्या बोले गोयल
पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को 'बहुत ही रणनीतिक और भरोसेमंद साझेदारी' वाला बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश वैश्विक स्तर पर कई मामलों में सहयोग कर रहे हैं और यह रिश्ता आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।
व्यापार घाटे के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
चीन के साथ व्यापार घाटे पर बोलते हुए गोयल ने साफ तौर पर कांग्रेस-नीत UPA सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '2004 से 2014 के बीच भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2 अरब डॉलर से बढ़कर 40 अरब डॉलर तक पहुंच गया। ये नीतिगत गलतियों का नतीजा था।'
स्टार्टअप वाले बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
गोयल ने बताया कि उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार करवाई थी ताकि यह समझा जा सके कि भारत के स्टार्टअप्स को लेकर दिए गए उनके हालिया बयानों को कैसे लिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स और एक खास इकोसिस्टम ने उनके बयान की आलोचना की, जबकि कई प्रतिष्ठित स्टार्टअप फाउंडर्स और CEOs ने उनके बयान का समर्थन किया।