Saudi Arabia Bus Accident : सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई। मृतकों में 18 महिलाएं, 15 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। वहीं इस भीषण हादसे में हैदराबाद का एक 24 साल का युवक चमत्कारिक रूप से बच गया। यह दुर्घटना सोमवार तड़के मक्का–मदीना हाईवे पर हुई, जिसमें कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्री जान गंवा बैठे। बताया जाता है कि मोहम्मद अब्दुल शोएब बस में ड्राइवर की सीट के पास बैठे थे। भारतीय समयानुसार करीब रात 1:30 बजे बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में बस में आग लग गई और आग ने पूरी गाड़ी में फैल गई। इसी वजह से ज़्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पाए।
