Get App

Saudi Arabia Bus Accident: 42 लोगों में जिंदा बचा इकलौता भारतीय, जानें भीषण हादसे में कैसी बची इस शख्स की जान?

Saudi Arabia Bus Accident : रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब को किसी तरह ज़िंदा बाहर निकाल लिया गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि फिलहाल उनकी हालत कैसी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह हादसा सऊदी अरब में उमराह यात्रियों के लिए हाल के समय की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:03 PM
Saudi Arabia Bus Accident: 42 लोगों में जिंदा बचा इकलौता भारतीय, जानें भीषण हादसे में कैसी बची इस शख्स की जान?
सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई।

Saudi Arabia Bus Accident : सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई। मृतकों में 18 महिलाएं, 15 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। वहीं इस भीषण हादसे में हैदराबाद का एक 24 साल का युवक चमत्कारिक रूप से बच गया। यह दुर्घटना सोमवार तड़के मक्का–मदीना हाईवे पर हुई, जिसमें कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्री जान गंवा बैठे। बताया जाता है कि मोहम्मद अब्दुल शोएब बस में ड्राइवर की सीट के पास बैठे थे। भारतीय समयानुसार करीब रात 1:30 बजे बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में बस में आग लग गई और आग ने पूरी गाड़ी में फैल गई। इसी वजह से ज़्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब को किसी तरह ज़िंदा बाहर निकाल लिया गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि फिलहाल उनकी हालत कैसी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह हादसा सऊदी अरब में उमराह यात्रियों के लिए हाल के समय की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

शुरुआती जानकारी बताती है कि मक्का से मदीना जाते समय बस में लगभग 46 लोग सवार थे। रास्ते में बस एक टैंकर से जा टकराई। हादसे के समय कई यात्री सो रहे थे, इसलिए किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग फैल गई और इतनी तेजी से भड़की कि बाहर निकलने के रास्ते पल में बंद हो गए। इसी वजह से राहत कार्य और यात्रियों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। हैदराबाद से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए कई लोग वहीं के रहने वाले थे। इनमें करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल होने की बात सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 40 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें