Dinesh Patnaik: वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। ये फैसला ऐसे समय लिया गया है जब नई दिल्ली ने लगभग नौ महीने पहले राजनयिक तनाव के चलते कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वापस बुला लिया था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत और कनाडा में उच्चायुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया इस साल जून में अल्बर्टा में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की द्विपक्षीय बैठक हुई थी।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को पटनायक की नियुक्ति की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी दिनेश के. पटनायक, जो फिलहाल स्पेन में भारत के राजदूत हैं को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे।"
दिनेश के. पटनायक 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और फिलहाल स्पेन में भारत के राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। 25 से ज्यादा सालों के एक्सपीरिएंस के साथ वे दुनिया के कई अहम देशों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बीजिंग, ढाका, वियना और जिनेवा स्थित भारतीय दूतावासों में काम किया है। । इसके अलावा वे मोरक्को और कंबोडिया में भारत के राजदूत, लंदन में उप-उच्चायुक्त और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के महानिदेशक भी रह चुके हैं।