Landslide: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे सुंदरनगर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों को मलबे के नीचे से शव मिले हैं। भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मौके पर बचाव अभियान चला रही हैं। मंडी के उपायुक्त (DC) ने बताया, 'सुंदरनगर में देर शाम लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में दो घर आ गए।' उन्होंने बताया कि एक घर में चार लोग थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरे घर से भी एक शव बरामद किया गया है।