Get App

Landslide in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Landslide in Mandi: मंडी के उपायुक्त (DC) ने बताया कि एक घर में चार लोग थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरे घर से भी एक शव बरामद किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:45 AM
Landslide in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंडी के उपायुक्त ने बताया कि, सुंदरनगर में देर शाम लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में दो घर आ गए

Landslide: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे सुंदरनगर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों को मलबे के नीचे से शव मिले हैं। भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मौके पर बचाव अभियान चला रही हैं। मंडी के उपायुक्त (DC) ने बताया, 'सुंदरनगर में देर शाम लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में दो घर आ गए।' उन्होंने बताया कि एक घर में चार लोग थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरे घर से भी एक शव बरामद किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, लैंडस्लाइड के दौरान एक घर में फंसे दो और एक व्यक्ति जो कार में था, सहित कुल तीन लापता लोगों की तलाश जारी है। सभी टीमें मौके पर तैनात हैं और लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। इसे देखते हुए, स्थानीय मौसम विभाग ने आज, बुधवार के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसके साथ ही, ऊना और बिलासपुर जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें