Balrampur Road accident: बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

Balrampur Road accident: बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

Balrampur Road accident: बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। ज्यादातर यात्री नेपाली नागरिक थे जो सोनौली से दिल्ली जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, 45 यात्रियों को लेकर बस (UP 22 AT 0245) रात करीब 2:30 बजे गोंडा की ओर जा रही थी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक (UP 21 DT 5237) ने चौराहे के बीचों-बीच बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस लगभग 100 मीटर तक घसीटती हुई एक हाई-टेंशन बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर से टकरा गई।

जिसके बाद खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ ही सेकंड में बस आग के गोले में बदल गई। आग की लपटों ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई यात्रियों ने बचने के लिए खिड़कियां तोड़ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफरा-तफरी का माहौल था क्योंकि कई लोग, जिनमें से कई बुरी तरह जल गए थे, हताश होकर बाहर कूद पड़े और अंधेरे में मदद की चीखें गूंज रही थीं। कुछ लोगों ने स्थानीय निवासियों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और पुलिस और दमकल की टीमों की मदद की।


दमकलकर्मियों ने 6 घंटे तक किया संघर्ष

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग छह घंटे तक संघर्ष किया। पुलिस ने बताया कि बाद में जले हुए वाहन के अंदर से तीन शव बरामद किए गए, जिनमें से दो की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान नहीं हो सकी।

24 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों - सरस्वती पांडेल (24), धन कुमारी (60), अनिल (16), दिवाकर न्यौपाने (42) और विष्णु माया (52) को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

SP ने दी जानकारी

बलरामपुर के SP विकास कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि टक्कर के बाद ईंधन टैंक क्षतिग्रस्त होने के कारण आग लगी। उन्होंने कहा, "विस्तृत जांच चल रही है। बचाव अभियान तुरंत चलाया गया।"

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह जगह दुर्घटना-प्रवण है और उन्होंने बार-बार एक उचित चौराहे के निर्माण की मांग की है।

बता दें कि बस के ड्राइवर और क्लीनर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस के जले हुए अवशेष और सड़क पर बिखरा सामान त्रासदी की भयावहता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में धूप और गर्मी के बीच राहत, लेकिन AQI अब भी खराब, भीड़ वाले इलाकों में मास्क जरूरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।