Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार (1 अगस्त) को ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) की 2 बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी से भाऊपुर स्टेशन की ओर जा रही थी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस भाऊपुर के पास दो जरनल कोच पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के DRM समेत आला अधिकारी मौके पहुचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहा हैं। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ कोच के पहिए नीचे उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गई। जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी यात्री कोचों से नीचे कूद पड़े। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे इंमरजेंसी गाड़ियों को वापस भेज दिया गया।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे शुक्रवार शाम करीब 4:20 बजे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से डिब्बे हटाए जा रहे हैं। फिलहाल, पटरियों को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल के महाप्रबंधक और डीआरएम समेत रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचें।
रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस बीच, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और रूट को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, जल्द से जल्द सर्विस शुरू करने के लिए काम जारी है।